पौधा रोपण को बढ़ावा देने के लिए लोगों को वितरित किए पौधे।
नालागढ़ 1 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
आज रविवार को बद्दी पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज द्वारा पंजाब की सीमा से लगते क्षेत्र दभोटा पुलिस चौकी के निरीक्षण के पश्चात गुरुद्वारा साहिब दभोटा में सेवा करने का समाचार मिला ।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफरोज ने दभोटा गुरुद्वारे में जाकर सेवा की। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने बताया कि बद्दी पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज ने इस अवसर पर गुरु का लंगर वितरित किया तथा गुरुद्वारे में सेवा भी समर्पित की ।
पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज द्वारा इस अवसर पर पौधा रोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोगों को पौधे भी वितरित किए ।
इस अवसर पर यहां मौजूद गुरु ग्रंथियों तथा अन्य गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
सभी लोगों द्वारा एसपी बद्दी के इस कृत्य की सरहाना की।