/बरोटीवाला के शाहपुर से चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने चंडीगढ़ से बरामद।

बरोटीवाला के शाहपुर से चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने चंडीगढ़ से बरामद।

नालागढ़ 2 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा।

प्रार्थी अब्बास हुसैन निवासी कालका ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मोटर साईकिल 30 अगस्त को शाहपुर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने एक आई की मदद से चोरी करने वाले को मोटरसाइकिल सहित चंडीगढ़ से पकडने का दावा किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक आरोपी जिसका नाम ललित कुमार पुत्र कंशी राम है, को इस चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है और एक मोटरसाईकिल सेक्टर 24, चण्डीगढ़ से बरामद की गई है।

मुकाम शाहपुर बैरियर से चोरी हुई मोटरसाईकिल A/F TVS Raider की तलाश हेतू थाना से पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ के पुलिस विभागों से coordination किया गया था। इसके पश्चात, स0उ0न0 नरेश कुमार को अन्य पुलिसकर्मियों के साथ इलाके में रवाना किया गया। उन्होंने गत दिवस उक्त चोरीशुदा मोटरसाईकिल को आरोपी के साथ सेक्टर 24, चण्डीगढ़ से बरामद कर लिया । अभियोग संख्या 119/24, जेर धारा 303(2) BNS, दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर थाना हवालात में रखा गया है ।