आरोपी 8वीं पास फेल राहुल @ हैप्पी, कसौली से पकड़ा गया।
नालागढ़( बद्दी) 4 सितंबर ,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
औद्योगिक नगरी बीबीएन में गत माह ट्रक यूनियन के पास लेन देन के लिए हुई लड़ाई व हत्या के मामले में पुलिस ने 14 वें आरोपी को भी पकड़ने का दावा किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में
राहुल @ हैप्पी, पुत्र स्वर्गीय श्री सुरेंदर, निवासी वार्ड नं. 01, तहसील बद्दी, जिला सोलन को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी, जिस की उम्र 28 वर्ष, जो केवल 8वीं कक्षा तक पढ़ा था और स्कूल में फेल हुआ था, को कसौली, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के पिता का देहांत उसके बचपन में ही हो गया था। वह थाना बद्दी में दर्ज एफआईआर संख्या 207/24, दिनांक 25-08-2024 के मामले में वांछित था।
पता चला कि आरोपी को इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दाढ़ी और लंबे बालों वाले युवक की तस्वीर देखी जा सकती है। राहुल को टैटू बनाने का शौक है और उसने अपने दोनों बाजुओं और हाथों पर बड़े टैटू बनवा रखे हैं।
याद रहे कि इस मामले में अब तक कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
एसपी बद्दी ईलमा अफरोज (आई पी एस) ने बताया कि बद्दी पुलिस अपराधियों को न्याय के कठघरे तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।