/विधान सभा के सातवे दिन शिक्षा संस्थानों के बच्चो ने देखी विधानसभा कार्यवाही

विधान सभा के सातवे दिन शिक्षा संस्थानों के बच्चो ने देखी विधानसभा कार्यवाही

शिमला 4 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /रजनीश ठाकुर,

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज विधानसभा की कार्यवाही देखने आए इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, हरिदेवी, घणाहट्टी, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय घण्डल, सोलहमील तथा डी0ए0वी0 वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक पाठशाला कुमारसैन शिमला के छात्र–छात्राओं से मुलाकात की व मानसून सत्र के सातवे दिन की कार्यवाही का संचालन किया।

क्या बोले छात्र छात्राए कहा विधासभा अध्यक्ष ने सिखाए सदन और सरकार की कार्यवाही के कार्य महाविद्यालयों से आए छात्र – छात्राओं ने कहा कि बाल सत्र के आयोजन ने उन्हें विधान सभा का सत्र देखने के लिए प्रेरित किया है।

संवाद के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें आज सदन में होने वाले प्रश्नकाल तथा अन्य चर्चाओं की जानकारी दी।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका काम सत्र को सुचारू रूप से चलाना है जिसमें उन्हे दोनों पक्षों का सहयोग जरूरी है।

पठानियां ने कहा कि विपक्ष का काम प्रश्न पूछना, जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को सदन में उठाना, उस पर चर्चा कर उसका समाधान ढूँढना तथा सरकार को उस पर जवाब देना होता है।

पठानियां ने कहा कि सदन सर्वोपरि है कोई भी सदस्य सदन के नियमों तथा परम्पराओं की अवहेलना नहीं कर सकता है और मेरी भूमिका सभी को सदन के अन्दर संरक्षण प्रदान करना है।

पठानियां ने सभी विद्यार्थीयों को अपनी ओर से शुभ कामनाएं दी तथा सदन में शांतिपूर्ण तरीके से सदन की कार्यवाही देखने को कहा