लीज रद्द करके उन ज़मीनों की करवाई जाए ऑक्शन सरकार को होगा करोड़ो का फायदा
शिमला 10 सितंबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर
–
विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सीपीएस एवं दून विधायक राम कुमार चौधरी ने भाजपा शासन काल में बद्दी के इंडोफार्म उद्योग को कौड़ियों के भाव दी गई करोड़ों रुपये की ज़मीन की लीज को निरस्त करने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा के पिछली भाजपा सरकार ने ट्रैक्टर उद्योग इंडोफार्म को जो ज़मीन लीज पर दी है उसकी लीज रद्द करके उस जमीन की ऑक्शन होनी चाहिए। ताकि उस जमीन पर ज़रूरतमंद लोग छोटे छोटे उद्योग स्थापित कर सके।
इस लीज को रद्द करके सरकार ऑक्शन करवाती है तो सरकार को 80 से 90 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा ओर सरकार की माली हालत में सुधार होगा।
वहीं उन्होंने पुलिस जिला बद्दी की कमान नई व अनुभवहीन कप्तान को देने की बात रखी।