नालागढ (रामशहर ) 11 सितंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
राधा अष्टमी के उपलक्ष्य पर आज रामशहर के प्राचीन ठाकुर द्वारा राधा कृष्ण मंदिर परिसर में क्षेत्र वासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने बांके बिहारी राधा रानी के चरणों में नतमस्तक होने के पश्चात भिन्न व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक शर्मा ने बताया की क्षेत्र वासियों के लिए राधा रानी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर क्षेत्र वासियों के लिए यह चतुर्थ भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया ।इस उपलक्ष्य पर मंदिर परिसर को बड़े ही सुंदर विद्युत लड़ियों से सजाया गया था। मंदिर परिसर में लाउडस्पीकर के माध्यम से मीठी-मीठी धुन में बांके बिहारी का भजन संकीर्तन चल रहा और पूरा का पूरा शहर मनोहर मुरली। कृष्ण मुरारी के रंग में रंग मय हुआ था।
नव युवक मंडल मंडल रामशहर के तमाम सदस्यों द्वारा इस कार्य में अहम भूमिका निभाई जा रही है । नव युवक मंडल के सदस्य रजत शर्मा कुलभूषण शर्मा चेतन शर्मा रक्षित वर्मा दीक्षित शर्मा जितेंद्र शर्मा जोगिंदर सदाराम शर्मा अशोक वर्मा अशोक शर्मा एवं अन्य सदस्य गण अपने-अपने कार्य में भाग लेकर अहम भूमिका निभा रहे हैं ।