/हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर लाठी चार्ज में घायलो का हाल पूछने अस्पताल पहुंचे ।

हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर लाठी चार्ज में घायलो का हाल पूछने अस्पताल पहुंचे ।

शिमला 12 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली में गत दिवस एक अवैध मसजिद मस्जिद के विरोध में निकाले गए प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए बल प्रयोग के दौरान कई लोग व पुलिस कर्मी घायल हो गए ।

घायलो को शिमला के आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया है । गत दिवस इस घटना के तुरन्त बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्य मन्त्री नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर घायलो का हाल पूछने हस्पताल गए ।

पूर्व मुख्य मन्त्री ने इस घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया और लोगो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए चिकित्सको से घायलो के बारे मंे जानकारी ली ।

उन्होने घायलो के परिवारो के भी अपनी संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार निहत्थो पर बल का प्रयोग करके हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश को सुलगा रही है ।

नेता प्रतिपक्ष ने लाठी चार्ज के दौरान शरारती तत्वो द्वारा पुलिस के उपर पत्थरबाजी की भी कडी निंन्दा की । उन्होने पुलिस के जवानो का हाल चाल भी जाना और जल्दी स्वस्थ होने की कामना की ।