/रामलाल पाठक द्वारा लिखित हिमाचली पहाड़ी “लोकगीतों में जनजीवन” पुस्तक का विमोचन

रामलाल पाठक द्वारा लिखित हिमाचली पहाड़ी “लोकगीतों में जनजीवन” पुस्तक का विमोचन

बिलासपुर 13 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात साहित्यकार रामलाल पाठक द्वारा लिखित हिमाचली पहाड़ी “लोकगीतों में जनजीवन” पुस्तक का विमोचन 17 सितंबर को मिनर्वा स्कूल परिसर में होगा ।


मिली जानकारी के मुताबिक लोकसंस्कृति से सम्बंधित इस पुस्तक महत्वपूर्ण सामग्री प्रकाशित हुई है ।

शोधकर्ताओं के लिए यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी होगी । पुस्तक के पढ़ने से आप स्वयं इसकी उपयोगिता समझेंगे । पुस्तक प्राप्ति के लिए 9418191973 पर भी फोन के सकते हैं ।