बन्धन बैंक द्वारा डांस ग्रुप को 11000 रूपए का नगद इनाम के रूप में दिया
सोलन 22 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ कमल चौहान
सोलन में डायनामिक इंडिया युवा मंडल द्वारा आयोजित हिमाचल उत्सव की पांचवी संध्या के अवसर पर नन्हे बच्चो द्वारा नृत्य करके लोगो का मन मोह लिया । 20वे हिमाचल उत्सव की पांचवी संध्या माताओ के नाम रही ।
जानकारी के मुताबिक इस संध्या के अवसर पर 70 बच्चो द्वारा नृत्य किया गया और सभी दर्शको का मन मोह लिया । आई एम डांस स्टूडियो ग्रुप के इन बच्चो ने अपने नृत्य के करतब दिखा कर खूब वाह वाही लूटी ।
यह जानकारी देते हुए हिमाचल उत्सव के फाउंडर एवम् महा सचिव कीर्ति कौशल ने बताया कि इस नृत्य के दौरान नन्हे बच्चो का उत्साह देखते हुए ही बन रहा था । उन्होने बताया कि संजू राजपूत द्वारा इस डांस की तैयारी करवाई गई थी ।
इस अवसर पर बच्चो के नृत्य से प्रसन्न हो कर बन्धन बैंक द्वारा आईएम डांस स्टूडियो ग्रुप को 11000 रूपए का नगद इनाम के रूप में दिया गया ।