नालागढ ( बद्दी ) 24 सितंबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
पर्यावरण व लद्दाख बचाओ संस्था के अध्यक्ष व सदस्यो की लद्दाख से दिल्ली की पैदल यात्रा नालागढ के दैहणी में पहुचने पर नालागढ के पर्यावरण संरक्षण संस्थाओ ने स्वागत किया ।
![](https://himnayannews.com/wp-content/uploads/2024/09/advertisement-2.jpeg)
मिली जानकारी के मुताबिक हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था व हंडूर पर्यावरण मित्र संस्था कालाकुण्ड खड्ड बचाओ संस्था नालागढ द्वारा लदाख के लेह से दिल्ली तक जारी पदयात्रियो का जोरदार स्वागत किया गया ।
![](https://himnayannews.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-24-at-3.49.48-PM-1-1024x576.jpeg)
लदाख से आए इन पर्यावरण प्रेमियो के स्वागत के लिए नरेश घई मोहन लाल दलजीत सिंह भिंडर बाल कृष्ण शर्मा बलजीत सिंह गुरदयाल सिंह हरदीप बावा रामपाल शर्मा लक्षण दास महिला मण्डलो की महिलाओ बधेरी सीमेंट प्लांट के गजदूर संगठनो व विभिन्न पंचायतो के जनप्रतिनिधियो ने भी यात्रा का बधेरी बैरघा बरूणा आदि स्थानो पर फूलमालाओ व ढोल नगाडो के साथ जलपान करवा कर यात्रा का स्वागत किया गया ।
![](https://himnayannews.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-24-at-3.49.48-PM-1024x576.jpeg)
याद रहे कि औधोगिक क्षेत्र बीबीएन में बिगडते पर्यावरण के कारण लोगो में तरह तरह की बिमारियां पनपने लगी है । लोगो की माने तो यहां खनन माफिया ने नदियो को अवैध खनन करके यहां की नदियो के उपर बने पुलो तक को क्षतिग्रस्त कर दिया । बीबीएन में जमीन का जल पूरी तरह से प्रदुषित हो गया है लोगो का जीवन बढते प्रदूषण के कारण नारकीय होने लगा है ।
![](https://himnayannews.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-24-at-3.50.38-PM-1024x768.jpeg)
लोगो को तरह तरह की बिमारियो ने ग्रसित कर लिया है । जिस कारण यहां के पर्यावरण संरक्षण में लगी संस्थाएं भी इन दुसरे राज्यो के पर्यावरण प्रेमियो का सहारा बन कर इनका सहारा लेने के लिए प्रयासरत है यह दीगर बात है कि हिमालय को प्रयावरण सरंक्षण के लिए काम करने वाले सोनम तथा सहयोगियो से यहां के प्रदंषण नियंत्रण के लिए कुछ सहयोग मिल पाएगा या नही यह तो भविष्य ही बताएगा लेकिन यहां के लोगो ने इन के स्वागत के लिए कोई कोर कसर नही छोडी है ।
![](https://himnayannews.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-24-at-3.49.46-PM-1024x768.jpeg)
इस अवसर पर सीनियर एडवोकेट तथा पर्यावरण विद् नरेश घई ने कहा कि पर्यावरण और हिमालय को बचाने के लिए जारी इस आंदोलन में नालागढ़ तथा हिमाचल के लोग लेह लद्दाख के लोगों के साथ हैं क्योंकि वर्तमान समय में नालागढ़ क्षेत्र में भारी खनन व उद्योगों के द्वारा कारण हो रहे प्रदूषण से वजह से आम लोगों का जीवन दूबर हो गया हैए