नालागढ़ (बद्दी )25 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
औद्योगिक नगरी बीबीएन के थाना बद्दी के अंतर्गत आने वाले एक उधौग से मार्च में 1500/1800 किलो ग्राम तांबा चोरी होने के आरोप में उतर प्रदेश के चंदोसी के युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च 24 में शिकायत प्राप्त हुई थी कि भटोली कलां,बद्दी मे एक निर्माणधीन फैक्टरी से लगभग 1500-1800 किलोग्राम तांबा चोरी हो गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक बद्दी, कुमारी इल्मा अफरोज द्वारा बनाये गये विशेष सैल (AI cell) द्वारा कार्यवाही करते हुए दिंनाक 25-09-24 को आरोपी ब्रिजेश सिंह पुत्र श्री सोहन पाल निवासी वार्ड नंबर 62 मोहलागढ़ चंदौसी जिला-चंदौसी यूपी उम्र 43 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी को हिरासत में ले कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 395 के तहत आगामी अन्वेषण जारी है । ।