/अवैध नशीले पदार्थों पर रोकथाम के लिए एसपी बद्दी का लोगों से सीधा संवाद ।

अवैध नशीले पदार्थों पर रोकथाम के लिए एसपी बद्दी का लोगों से सीधा संवाद ।

एसपी बद्दी ने किया हाई वैली अपार्टमेंट्स बरोटीवाला का दौरा।

नालागढ़ (बद्दी) 26 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

एसपी बद्दी, कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने पिछले कल पुलिस थाना बरोटीवाला की बेहद अनुभवी टीम – एसएचओ नीलम शर्मा, एएसआई नरेश के साथ हाई वैली अपार्टमेंट्स बरोटीवाला का दौरा किया ।

निवासियों ने एसपी बद्दी और उनकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। युवाओं का उत्साह देखने लायक था। इस दौरान एसपी अफ़रोज़ ने अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर निवासियों से संवाद किया ।


पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया ।

एसपी कार्यालय में शनिवार सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक विशेष रूप से महिलाओं के लिए है, जहाँ महिला स्टाफ द्वारा उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है ।


एसपी अफ़रोज़ ने निवासियों से आग्रह किया कि वे नशीली दवाओं के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अवैध नशीले पदार्थों से संबंधित जानकारी साझा करें ।

उन्होंने निवासियों को बद्दी पुलिस के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जहाँ वे गुप्त रूप से संदेश और जानकारी भेज सकते हैं

एसपी ने यह भी आश्वासन दिया कि जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी । इसके साथ ही उन्होंने एक विशेष ईमेल आईडी भी सांझा की : endnarcotics.baddi@gmail.com