नालागढ़ 26 सितंबर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर,
उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल की अध्यक्षता में गत दिवस नालागढ़ में खण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत गठित खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ एन.आर. नेगी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर उपमंडलाधिकारी नालागढ़ ने जानकारी दी कि विकास खण्ड नालागढ़ के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 442 आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं 3 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने अवगत करवाया कि 6 माह से 3 वर्ष तक के 9,526 बच्चों तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के 8,926 बच्चों और 3,310 माताओं को पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के 2,357 बच्चों को शालापूर्व शिक्षा कार्यक्रम के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने अवगत करवाया कि परियोजना के अंतर्गत 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन व लम्बाई हर महीने की 15 तारीख को तथा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की पोषण स्तर की निगरानी हर महीने के दूसरे शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों में तथा प्री-प्राइमरी स्कूल जा रहे बच्चों के लिए सरकारी एवं निजी स्कूलों में महीने के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को की जाती है ताकि बच्चे कुपोषण का शिकार न हो सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए ये सारी गतिविधियां पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन अपलोड की जाती है ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास नालागढ़ में वर्ष 2024-25 के दौरान 01 वर्ष तक के सभी पात्र बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि बच्चों में खून की कमी, भुखमरी, कुपोषण, जन्म के समय कम वजन इत्यादि में कमी लाने के उद्देश्य से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।
इसी श्रृंखला में खण्ड विकास नालागढ़ में भी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पोषण रैली, नुक्कड़ नाटक तथा स्वास्थ्य एवं पोषाहार दिवस सामुदायिक आधारित गतिविधियां स्थानीय नृत्य, पोषाहार प्रदर्शनी, प्रभात फेरी पोषण कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती माताओं व धात्री माताओं, किशोरियों को पोषक आहार की प्रदर्शनी लगाकर उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
दिव्यांशु सिंगल ने समेकित बाल विकास अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह आपस में समन्वय स्थापित कर अतिकुपोषित बच्चों की लगातार निगरानी करें ताकि ऐसे बच्चों के पोषण में सुधार कर उन्हें सामान्य श्रेणी में लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण व बाल विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष में नालागढ़ विकास खंड में 21 लाभार्थियों को 10.71 लाख रुपए तथा शगुन योजना के अंतर्गत 126 लाभार्थियों को 39.6 लाख रूपए की राशि से सहायता की गई है।
उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ परियोजना के अंतर्गत ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्रों में जहां पर बालिकाओं का जन्म होता है वहां प्रत्येक माह की 01 एवं 15 तारीख को बेटी के जन्म उत्सव का आयोजन किया जा रहा है और अभिभावकों को ज़िला प्रशासन की ओर से बेटी के जन्म पर बधाई पत्र वितरित किए जा रहे हैं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ नियोन शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक बद्दी खजाना राम, खण्ड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी, तहसील कल्याण अधिकारी करण वर्मा, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नालागढ़ अनोख सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।