सोलन (अर्की ) 1 अक्तूबर.
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा
जिला सोलन के अर्की उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में स्वच्छता ही सेवा व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर व आस पास की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। वहीं साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
विद्यालय पहुंचने पर सभी वरिष्ठ नागरिकों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बच्चों व अध्यापकों ने वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सद्भाव की शपथ ली। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए वालीबॉल ड्रिबलिंग व म्युजिकल चेयर रेस का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक उपस्थित रहे।