/नालागढ के गोयला पन्नर में करीब 61 किलोग्राम भुक्की पकडने वाली टीम को करेगा जिला प्रशासन सम्मानित – मनमोहन शर्मा

नालागढ के गोयला पन्नर में करीब 61 किलोग्राम भुक्की पकडने वाली टीम को करेगा जिला प्रशासन सम्मानित – मनमोहन शर्मा


नालागढ 4 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन में में नशे के विरूघ्द चलाए गए अभियान के तहत गत दिनो भूक्की के बडी खेप को पकडने वाली टीम को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा । यह बात नालागढ में प्रैस को सम्बोधित करते हुए सोलन जिला उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कही ।

उन्होने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि बद्दी पुलिस टीम ने नशे के विरूघ्द जो अभियान चलाया है वह पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज का नेतृत्व है जिस से नशे के कारोबारियो की धर पकड जारी है ।

याद रहे कि औधोगिक नगरी बीबीएन की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने नशे को जड से खत्म करने का बीडा उठाया है और अपनी पूरी टीम को नशे के विरूध्द कडी कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है, जिस के प्रमाण स्वरूप गत दिनो
पुलिस थाना नालागढ़ टीम के साथ स्पेशल सेल एक्स ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 60.983 कि०ग्रा० भुक्की (चूरा पोस्त ) पकडने के कामयाबी हासिल की थी , और आरोपी नरेश कुमार पुत्र श्री अमर चन्द निवासी गांव महुआ, डाक० गोयल पन्नर, तह० व थाना नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 40 साल के रिहाइशी मकान पर दबिश देकर उपरोक्त बरामदगी की है ।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है । इन के इस बेहतरीन कार्य के लिए जिला प्रशासन भी इन सभी को सम्मानित करेगा । उन्होने बताया कि पुलिस का मनोबल बना रहे इस के लिए पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा ।

इस अवसर पर नालागढ के एस डी एम राज कुमार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ,एसडीपीओ आईपीएस अभिषेक, तहसीलदार निशा आजाद ,नालागढ थाना प्रभारी राकेश रॉय व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे ।