/नालागढ़ के कुछ हिस्सों में 10 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

नालागढ़ के कुछ हिस्सों में 10 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

नालागढ़ 8 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के विद्युत उपमण्डल नालागढ़-2 से प्राप्त सूचना के अनुसार 10 अक्तूबर, 2024 को विद्युत उपकेन्द्र नालागढ़ से संचालित 11 के.वी. हिम केम फीडर की मुरम्मत के दृष्टिगत नालागढ़ में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़ नम्बर-2 के सहायक अभियंता मुकेश शर्मा ने देते हुए बताया कि 10 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक डाडी भोला, मेहसी प्लास्सी, पीरस्थान, आरटीओ ऑफिस एवं औद्योगिक इकाइयां कंगारू, दीप स्वीट, क्रिस फलेक्सिपैक, सेंटीस फार्मा, दून वैली सरस्वती विहार और रिया पैकर इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने प्रभावित स्थानों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।