/अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के मुद्दे पर एसपी बद्दी द्वारा गुलमोहर सोसाइटी फेस.III निवासियों से संवाद

अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के मुद्दे पर एसपी बद्दी द्वारा गुलमोहर सोसाइटी फेस.III निवासियों से संवाद

नालागढ़ ( बद्दी ) 09 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में नशे की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक ईल्मा अफरोज ने समाज के सभी वर्गो को जागरूक करने तथा इस कारोबार में लगे लोगो के बारे में जानकारी देने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से रिहायशी इलाको में जा कर लोगो से सीधा सम्वाद करने का अभियान चलाया है उस कडी को जारी रखते हुए अपनी टीम के साथ गुलमोहर सोसाइटी फेज III का दौरा किया ।

एसपी बद्दी, कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने पिछले कल शाम पुलिस थाना बद्दी , उप-निरीक्षक विपिन कुमार, ए०एस०आई० मोहन और बद्दी पुलिस टीम के सदस्य कांस्टेबल हेमन्त, गौतम, पंकज, गुरचरण और राकेश के साथ गुलमोहर सोसाइटी फेस-III, बद्दी का दौरा किया गया ।

उपस्थित निवासियों ने एस०पी० बद्दी और उनकी टीम का स्वागत किया । इस दौरान एसपी अफ़रोज़ ने अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर निवासियों से संवाद किया ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ने महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया । उन्होने बताया कि हर शनिवार सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक विशेष रूप से महिलाओं के लिए है, जहाँ महिला स्टाफ द्वारा उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है ।

एस०पी० इल्मा अफ़रोज़ ने निवासियों से आग्रह किया कि वे नशीली दवाओं के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अवैध नशीले पदार्थों से संबंधित जानकारी साझा करें।

उन्होंने निवासियों को बद्दी पुलिस के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जहाँ वे गुप्त रूप से संदेश और जानकारी भेज सकते हैं । एसपी महोदया ने यह भी आश्वासन दिया कि जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी । इसके साथ ही उन्होंने एक विशेष ईमेल आईडी भी सांझा की : endnarcotics.baddi@gmail.com