/राजकीय उच्च विद्यालय लडोग को समाजसेवी श्याम लाल चौधरी ने लिया गोद ।

राजकीय उच्च विद्यालय लडोग को समाजसेवी श्याम लाल चौधरी ने लिया गोद ।


हिमाचल सरकार के स्कूल अडॉप्शन कार्यक्रम के तहत उठाया गया यह कदम ।

सोलन ( अर्की ) 09 अक्टूबर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

जिला सोलन की अर्की उपमण्डल की राजकीय उच्च पाठशाला लडोग का समाजसेवी एवमृ स्थानीय वार्ड पंच श्याम लाल चौधरी ने स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत आज विभागीय कार्यवाही को पूर्ण करते हुए विधिवत रूप से आडॉप्ट कर लिया गया ।

गौर तलब है कि स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम हिमाचल प्रदेश सरकार की एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है जिसका उदेश्य सरकारी विद्यालयो में हर प्रकार की बेहतरीन सुविधाएं देना है तथा साथ ही लोकल पब्लिक की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है ।

मिली जानकारी के मुताबिक श्याम लाल चौधरी पहले से ही लगातार स्कूल के विकास कार्यो से जुडे हुए है ।
शिक्षको ने हिम नयन न्यूज को बताया कि श्याम लाल चौधरी का विद्यालय के प्रति एक अलग ही सेवा भाव है इनका इस विद्यालय से भावनात्मक जुडाव है वह विद्यालय के विकास के लिए हर समय तैयार रहते है ।

उन्होने बताया कि विद्यालय के हर प्रकार के कार्यो हेतू श्याम लाल अपना शत प्रतिशत योगदान देते रहे है उन्होने विद्यालय को गोद ले कर एक मिसाल कायम की है ।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक यशपाल, भूपेन्द्र कुमार,पवन कुमार,सरोज कुमारी इत्यादि भी उपस्थित रहें।