संस्थान ने जनता से मांगा सहयोग, पड़ोसी राज्यों से मरीजों को रैफर न करने का किया आग्रह।
चंडीगढ़ 12 अक्टूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में आउटसोर्स अस्पताल परिचारकों द्वारा 10 अक्टूबर 2024 से हड़ताल पर चले जाने से , संस्थान ने आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए एक आकस्मिक योजना लागू की है। जिस से नई ओपीडी पंजीकरण सामान्य रूप से जारी रहेगा ।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न ओपीडी में मरीजों की जांच के लिए यह व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि आईसीयू और आपातकालीन सेवाएं भी बिना किसी व्यवधान के संचालित होंगी। जबकि गत दिवस 11 अक्टूबर से सभी वैकल्पिक सर्जरी निलंबित कर दी गई हैं, और मरीजों को स्थगन के बारे में सूचित किया जा रहा है ,साथ ही 11 अक्टूबर से कोई भी नया ऐच्छिक प्रवेश नहीं किया जाएगा।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अस्पतालों से आग्रह किया गया है कि वे इस अवधि के दौरान मरीजों को पीजीआईएमईआर में रेफर न करें।
संस्थान जनता से सहयोग और धैर्य का अनुरोध करता है क्योंकि हम इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।