नशे के कारोबार से कमाई सम्पति को जब्त करने के लिए बनाया जा रहा है विशेष कानून ।
शिमला /नालागढ 23 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल में सुक्खू सरकार ने चिट्टे तथा अन्य नशे के प्रभाव से बच्चो को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है । शिमला जिला में गत दिनो युवको के कब्जे से 30.640 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की थी और इस सिलसिले में आगे भी कार्यवाही जारी है ।
हिमाचल के औधोगिक नगरी बीबीएन में भी रहीशजादो को इन नशे की चपेट में आने के समाचार मिलने लगे है । मिली जानकारी के मुताबिक बद्दी पुलिस कप्तान ने इस के लिए विशेष अभियान चलाया है और कई युवको को पुलिस ने इस मामले मे गिरफतार भी किया है लेकिन इस के बावजूद भी यहां चिट्टे के कारोबारियो से कोई बडी खेप पुलिस के हाथ नही चढी है ।
सूत्रो की माने तो औधोगिक नगरी बीबीएन में बाहरी राज्यो से चिट्टा सप्लाई किया जा रहा है और यह नेटवर्क इतना मजबूत है कि अभी तक पुलिस किसी बडी खेप को नही पकड पाई है और न ही इस धन्धे में लगे किसी बडे कारोबारी को पकडने में कामयाब हुई है ।
पुलिस कप्तान इल्मा अफरोज ने नशे के विरूघ्द एक विशेष अभियान चलाया है समाज को जागरूक करने के लिए तथा इस कार्य में जन सहयोग लेने के लिए औधोगिक नगरी के रिहायशी इलाको में जा कर वहां के वाशिंदो से मिल कर नशे के विरूघ्द चलाए गए अभियान में सहयोग करने की अपील की जा रही है । उन्होने इस कार्य की सूचना देने वालो का नाम पता गप्त रखने के लिए एक ईमेल आईडी भी शेयर की जा रही है लेकिन चिट्टे के कारोबारी किसी बडी खेप को पुलिस के हथे नही चढने दे रहे है ।
औधोगिक नगरी के कुछ बडी कारोबारियो को अपने बच्चो को इस खतरनाक नशे से बचाने के लिए जो जिद्दो जहद करनी पड रही है उस से लोग परिचित है लेकिन इस बुराई को मिटाने में अभी तक पुलिस को पूरी कामयााबी हासिल नही मिल पाई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल में भी नशे के कारोबार से कमाई गई सम्पति को जब्त करने के लिए विशेष कानून बनाए जाने पर विचार किया जा रहा हेै ।