/राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घडयाच में बाल मेले का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घडयाच में बाल मेले का आयोजन

सोलन (अर्की ) 25 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा


हिमाचल के सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घडयाच में हाल ही में प्राथमिक और उच्च स्तरीय प्राथमिक बाल मेले का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस बाल मेले में प्राथमिक स्तर पर 7 औरअप्पर प्राथमिक स्तर के 4 विद्यालयों ने भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य अमर देव शर्मा ने प्रदीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर केन्द्राध्यक्ष मोहन लाल विशेष रूप से उपस्थित हुए । बाल मेले अवसर पर प्रथामिक व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए निर्धारित आठ आठ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ।


प्राथमिक स्तर के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पंजपिपलू प्रथम जबकि धैणा द्वितीय,

्ड्राईग प्रतियोगिता में जधून प्रथम तथा झुडला द्वितीय ,

सोलो एकल गान में झुडला प्रथम तथा धैणा द्वितीय स्थान ,

एकल नृत्य में सिमल्टा प्रथम जबकि जधून द्वितीय ,

समूह गान में जघून प्रथम तथा झुण्डला द्वितीय ,समूह नृत्य में जघून प्रथम घैणा द्वितीय,

प्रश्नोतरी में घैणा प्रथम जघून द्वितीय, जबकि फन गेम म्यूजीकल चेयर में धैणा प्रथम स्थान पर रहा ।


उच्च प्राथमिक वर्ग की प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में जघून प्रथम तथा लडोग द्वितीय स्थान पर रहे
भाषण प्रतियोगिता में घडयाच प्रथम तथा लडोग द्वितीय,
साईस टि एल एम में लडोग प्रथम तथा घडयाच द्वितीय,
एकल गान में जधून प्रथम व लडोग द्वितीय,
एकल नृत्य में घडयाच प्रथम जबकि जघून द्वितीय,
समूह गान में जघून प्रथम तथा घडयाच द्वितीय,
समूह नृत्य में जघून प्रथम तथा लडोग द्वितीय,
म्यूजिकल चेयर में लडोग ने प्रथम स्थान हासिल किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि और कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य अमर देव शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का समापन संगीत कार्यक्रम के साथ हुआए जिसमें बच्चों ने अपनी कला और संस्कृति का सुंदर प्रदर्शन किया।

मंच संचालन प्रवक्ता हिन्दी श्रीमती सुनीता वर्मा और प्रवक्ता अं्र्रग्रेजी श्रीमती शीला देवी ने किया। कार्यक्रम का सम्मापन मुख्य अधियापिका राजकीय उच्च विघालय लडोग श्रीमति मनोरमा चढ्ढा ने किया । इस अवसर पर उन्होने मेेले के सफल आयोजन के लिए रा0 व 0मा0 पाठशाला घडयाच की प्रबन्धक समीति के बधाई दी।

इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। यह न केवल उनके कौशल और प्रतिभा को निखारने में सहायक होते हैंए बल्कि उन्हें सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने का भी कार्य करते हैं। इस मेले के माध्यम से बच्चों ने न केवल खेलों में भाग लिया,बल्कि उनके आत्मविश्वास और टीम भावना में भी वृद्धि हुई।