/सोलन के सेर कलीन में एक नवम्बर शुक्रवार को होगा लखदाता दंगल का आयोजन

सोलन के सेर कलीन में एक नवम्बर शुक्रवार को होगा लखदाता दंगल का आयोजन

हि प्र खादी व विलजेज इण्डस्टीज बोर्ड के सहायक विकास अधिकारी जसवीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि ।


सोलन 30 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो ./ कमल चौहान

सोलन के वार्ड नम्बर 13 के सेर कलीन मेें हर साल की तरह इस साल भी एक नवम्बर शुक्रवार को लनखदाता दंगल आयोजित किया जा रहा है । यह जानकारी देते हुए लखाता दंगल समिति सेर क्लीन वार्ड नम्बर 13 के अध्यक्ष ने बताया कि इस दंगल का शुभारम्भ दोपहर दो बजे किया जाएगा ।

इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा ।


उन्होने बताया कि दंगल के आयोजन के मुख्य अतिथि जसवीर सिंह ,सहायक विकास अधिकारी ,हि प्र खादी एवम विलेज इण्डट्रिज बोर्ड सोलन होगें ।


उनहोने बताया कि वार्ड नम्बर 13 की पार्षद मीरा आनन्द व मनोनीत पार्षद दीपा इस कार्यक्रम में स्वागतकर्ता होंगी ।