चम्बा 31 अकतूबर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/सीता राम
चंबा पुलिस लाईन बारगाह में दीपावली के लिए सजाई गई पटाखों की दुकानें।
दीपावली पर चंबा से हरिद्वार के लिए 3:00 बजे, शिमला के लिए शाम 4:00 बजे और स्थानीय रूटों पर 5:00 बजे अंतिम बस रवाना होगी। इसके बाद जिले के विभिन्न रूटों पर बसें नहीं दौड़ेंगी।
परिवहन निगम के कर्मी भी दीपों का त्योहार परिवार के साथ मनाएंगे।
जिला मुख्यालय स्थित बाजार में खरीदारी के बाद लोगों को शाम 5:00 बजे तक घर जाने के लिए बस सेवा मिलेगी। वहीं, दीपावली को लेकर अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां कर ली हैं।
अग्निशमन विभाग ने कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सात दमकल वाहनों में 27 हजार 800 लीटर पानी भरा गया है। ये वाहन दीपावली के दिन होने वाली किसी भी आग लगने की घटना से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी अपने स्तर पर पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। प्रबंधन ने नियमित चिकित्सकों के अलावा तीन सर्जनों की भी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है।
आपातकालीन कक्ष को खाली रखा जाएगा, जिससे चोटिल या घायल होने वाले मरीज को समय पर उपचार दिया जा सके।
किस वाहन में कितने पानी की क्षमता अग्निशमन विभाग के वाटर बोजर एक गाड़ी में 9000 लीटर, वाटर टेंडर की 2 गाड़ियों में 4500-4500 लीटर, कमोड़ फायर वोटर टेंडर की दो गाड़ियों में 3500-3500 क्षमता, स्माल वाटर टेंडर में 2500 क्षमता और अन्य गाड़ी में 300 लीटर क्षमता में पानी उपलब्ध रहेगा।