नालागढ़ 05 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ पैंशनर्रज एवम् वरिष्ठ नागरिक संगठन की बेठक नरेश घई की अध्यक्षता में सम्पन हुई। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए ४ प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने पर आभार प्रकट किया।
बैठक में आज प्रस्ताव पारित कर २०१६ जनवरी से २०२२ जनवरी के बीच सेवा निवृत कर्मचारियों को उनके बकाया भुगतान की एक मुश्त राशि देने की मांग की गई। बैठक में पैंशनर्रज के चिकित्सा बिल काफ़ी देर से बकाया है इनके भुगतान शीघ्र करने की भी मांग की गई।
पैन्शनर्ज ने इस दौरान मंहगाई भत्ता की तीन क़िस्त अदा करने की भी मांग उठाई तथा अभी भी बकाया राशि के भुगतान की भी मांग की गई।
नालागढ के स्थानीय ज्वलवतं मुदो पर भी चर्चा की गई तथा नालागढ अस्पताल के रेडियोलॉजिस्टके पद भरने की मांग तथा फोरलेन निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने की भी कांग उठाई
बेठक में जगतार सिंह,दलीप सिंह,लाजबनती शर्मा, तीर्थ शर्मा,रणजोद्ध सिंह,प्रेम चंद, ठाकुर सिंह, अंजना शर्मा, निर्मल पुरी अर्मत लाल, सोहन लाल,पोहू लाल,सरबन कुमार,सतबीनदर सिंह, बक्शी राम, मनोहर सिंह,राजेन्द्र शर्मा, चिन्त राम कपूर , किरण बाला,हरदित सिंह,सबारू राम हाजिर रहे।