नालागढ़ (बद्दी ) 05 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में फैक्ट्री मजदूरो के साथ विशेष कर महिला वर्करज के साथ युवा आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज सम्वाद कर उनकी समस्याओ को समझने तथा विशेष स्थानो पर सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कार्य शुरू करने जा रही है ।
यह बात एस पी बद्दी ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कही । उन्होने बताया कि बीबीएन दवाईयो के बनाने का हब्ब है और यहां जीवन रक्षक दवाईयो का उत्पादन होता है लेकिन इन दवाईयो को बनाने में लगने वाले मजदूरो खास कर महिलाओ की समस्याओ को समझने के लिए मजदूर सम्वाद शुरू करने का निर्णय लिया है ।
उन्होने बताया कि जिस तरह नशे की रोक थाम के लिए रिहायशी कालोनियो सामुदायिक केन्द्रो व पंचायत घरो में जा जा कर लोगो को जागरूक किया और ईमेल पर चिट्टे की सूचना देने वालो को एक प्रोत्साहन मिला उसी तरह वह कम्पनियो में काम करने वाले मजदूरो खास कर महिला मजदूरो से भेट करके उनकी समस्याओ को समझने तथा सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने के लिए मजदूर सम्वाद अभियान को शुरू करने जा रही है ।
उन्होने बताया कि इस अभियान के दौरान देखा जाएगा कि किस स्थान पर पुलिस की गश्त बढाने की आवश्यकता है तथा महिला वर्करज को अपने कार्य क्षेत्र व आवागमन के दौरान सुरक्षा की दृष्टी से किन किन परिस्थितियो का सामना करना पड रहा है ।
उन्होने बताया कि बद्दी पुलिस सभी की सुरक्षा की गारंटी लेती है और किसी को भी असुरक्षित महसूस न हो इस के लिए बद्दी पुलिस हमेशा तत्पर रही है और आगे भी तत्पर रहेगी ।
उन्होने कहा कि यहां कोई भी अपने को असुरक्षित महसूस न करे हम सभी को सुरक्षा का वचन देते है वह निम्न स्तर का नागरिक हो या कोई प्रतिष्ठित पद पर आसीन हो । उन्होने बीबीएन के वाशिंदो को आने वाली छट पूजा के लिए भी बधाई दी है ।