योगी के डण्डे सेे भागे अपराधी औधोगिक नगरी में भी लगे गल्त तरीके से धन कमाने का धन्धा करने ।
नालागढ ( बद्दी ) 5 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ कमल चौळान
औधोगिक नगरी बीबीएन मंे लोग रोजी रोटी कमाने के लिए पूरे देश से यहां आते है और धन कमा कर अपने अपने परिवार का पालन पोषण करने में लगे है लेकिन कुछ लोग अपने राज्यो से यहां आ कर भी अपराध व गल्त तरीके से ही धन कमाने में लगे है योगी की सख्ती के चलते कई अपराधी प्रवृति के लोग उत्तर प्रदेश से यहां आ कर गल्त कार्य करके ही धन कमाने में लगे है । यहां की भोली भाली जनता को जुआ खेलने की लत लगाने का प्रयास कर रहे है ।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत झाड़माजरी के पास जुआ खेलने के लिए लोगों को लुभाने वाले अतुल पुत्र धनी राम निवासी गांव नवाबपुरा खुर्द डाक० राम नगर तह० आंवला जिला बरेली उ०प्र० के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1ए500ध्. रु० बरामद किये गये ।
जबकि पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत सुराज माजरा गुजरांए वार्ड न० 04 नजद दीपक स्पीनर कम्पनी के पास एक झुग्गी में जुआ खेलने वाले छह अभियुक्तों ,
1) सचिन आर्य पुत्र भागवत आर्य वार्ड न० 07 मोहल्ला गुलाब बाग बिसौली, बिसौली, जिला बदांयू उ०प्र०,
2) चौव सिहं पुत्र श्री केवल सिहं निवासी गाँव अभ्यपुर विलसी. अम्बियापुर जिला बदांयू उ०प्र०.
3) सूरजपाल पुत्र श्री जमनलाल निवासी गांव व डाक० सिमरिया बड़ी तहसील मीरगंज जिला बरेली उ०प्र०,
;4) महेश पुत्र श्री चेत राम निवासी गांव, डाक० व तहसील साहबाद जिला रामपुर उ०प्र०,
5) राजु पुत्र श्री महेन्द्र निवासी गांव व डाक० अम्बियापुर जिला बदांयू उ०प्र० व
6) बुद्ध सेन पुत्र श्री चेत राम निवासी लहरा लाडपुर जिला बदायूं उ०प्र० के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 8.530.00. रु० बरामद किये गये ।
इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी.सह.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी ने बताया कि पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा 13 ( ए )-3-67 तथा भारतीय न्याय सहिंता की धारा 112 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।