शिमला 10 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल सहज योगा ट्रस्ट द्वारा आज सोलन सहजयोगा सेंटर वसंत विहार कॉलोनी नियर डोमिनोज सपरून, महालक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया ।
यह जानकारी देते हुए सहज योगी कमल चौहान ने बताया कि इस अवसर पर हिमाचल सहजयोगा ट्रस्ट के निवर्तमान स्टेट कोरडीनेटर राहुल लाम्बा तथा नव नियुक्त स्टेट कॉरडीनेटर मिन्हास ने भी इस पूजा में अपनी भागीदारी दी ।
इस अवसर पर वर्तमान व निवर्तमान राज्य समन्वयको को शाल भेट करके सम्मानित भी किया गया ।
याद रहे कि सहजयोगा ट्रस्ट द्वारा महालक्ष्मी पूजा के लिए 10 नवम्बर रविवार का दिन निर्धारित किया गया था । सोलन सैन्टर में आयोजित महालक्ष्मी रूप में आयोजित इस पूजा में शिमला, रोहडू ,चौपाल ,कांगडा ,चिन्तपुर्णी ,नालागढ ,पिंजौर व सिरमौर के सहजयोगियो ने भाग लिया ।
कमल चौहान ने बताया कि इस अवसर पर सहजयोगियो द्वारा महालक्ष्मी के एक सौ आठ नामो के साथ पुष्प अर्पित करते हुए पूजा की तथा इस अवसर पर सभी ने श्री माता जी निर्मला देवी की आरती की तथा प्रसाद वितरित किया गया । सभी सहजयोगियो द्वारा श्री माताजी के श्री चरणो में पुष्प अर्पित किए ।
इस अवसर पर सोलन सामुहिकता ने पूजा आयोजन के साथ साथ भोजन का भी इन्तजाम किया गया ।
इस अवसर पर राहुल लाम्बा को तीन साल तक हिमाचल सामुहिकता को सहजयोगा प्रचार प्रसार के लिए प्ररित करते रहने तथा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो के लिए सभी ने सराहना की तथा नए स्टेट कॉर्डिनेटर मिन्हास जी को बधाई दी तथा आगामी तीन सालो के लिए सहजयोगा के लिए दिशा निर्देशन व कार्यकलापो को अन्जाम देने के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
स्टेट कोर्डिनेटर मिन्हास ने श्री माता जी का आभार जताया तथा अपने आप को सहजयोगा के कार्यो के लिए सम्पर्पित करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर शिमला से आशा चौहान ,बबलू कपूर, शिवेन्द्र सिंह पटियाल, रोहडू से पापटा जी ,चौपाल से कुलदीप सिंह ,चिन्तपुर्णी से पूर्व स्टेट कॉडिनेटर रहे सहजी डा नरेन्द्र शर्मा ,सोलन सैन्टर के सभी सहजयोगी भाई बहने तथा पिंजौर व नालागढ के सहजयोगियो ने भी इस पूजा में अपनी उपस्थिती दी ।
याद रहे कि सोलन का सैन्टर यहां की सहजयोगिनी बहन रशमी देवी ने अपने पैतृक घर को सहजयोगा के कार्य के लिए सपूर्द किया है जिस में साप्ताहिक सैन्टर के अलावा यहा आने वाले सहजयोगियो के ठहरने के लिए भी सहज आश्रम के रूप में प्रयोग किए जाने की अनुमति दी है । श्री माताजी निर्मला देवी के आज की महालक्ष्मी पूजा इस परिसर में आयोजित की गई थी ।