/मोटरसाइकिल चोरी करने वाला दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी करने वाला दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार

नालागढ (बद्दी) 12 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन के काठा से चोरी मोटरसाईकिल चारी के दूसर आरोपी निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश को भी पुलिस द्वारा गिरफतार करने का दावा किया है ।


मिली जानकारी के मुताबिक थाना बद्दी में शिकायतकर्ता विजय कुमार कुशवाहा पुत्र श्री तनु महतो निवासी गांव सायल, डाक० सलगा, जिला हजारीबाग झारखण्ड हाल निवासी A55 रुम न० 12 कैलाश बिहार गांव काठा, तह० बददी जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 40 वर्ष से मोटरसाइकिल HP72-3418 चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके बद्दी पुलिस द्वारा इस मामले में अभियुक्त उस्मान पुत्र अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया था ।

इस प्रकरण में आगामी कार्यवाही करते हुए बद्दी पुलिस ने दूसरे अभियुक्त जावेद पुत्र मस्तकीम निवासी रजापुर, डाक० छुतमालपुर, तहसील बेहत, जिला सहारनपुर, उ०प्र० व उम्र 27 साल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।