/लद्दाख में 17800 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना ने तैनात किया घातक हथियार

लद्दाख में 17800 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना ने तैनात किया घातक हथियार

दिल्ली/ शिमला 12 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

भारतीय सेना के जवानों की हिम्मत, त्याग और समर्पण का कोई मुकाबला नहीं है। इस ऊंचाई पर तैनाती और वहां बने बंकरों में रहना बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण है। 17800 फीट की ऊंचाई पर इतनी भारी गन स्थापित करना किसी असाधारण मिशन से कम नहीं है। जहां सांस लेना भी मुश्किल होता है, वहां ये जवान पूरी चौकसी और संकल्प के साथ तैनात रहते हैं ताकि देश के दुश्मन उनकी रक्षा पंक्ति को पार न कर सकें।

फायर फ्यूरी कॉर्प्स द्वारा जारी इस वीडियो ने पूरे देश को गर्व और सुरक्षा का एहसास कराया है। लद्दाख के इन दुर्गम इलाकों में, जहाँ तापमान शून्य से काफी नीचे चला जाता है, भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा के लिए डटे रहते हैं। चाहे बर्फबारी हो या हाड़ कंपा देने वाली ठंड, वे हर परिस्थिति में डटे रहते हैं।

सेना के इस समर्पण से हम सभी को प्रेरणा मिलती है कि किस तरह से वे हमारे लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ सीमाओं पर खड़े हैं। यह वीडियो एक अद्भुत उदाहरण है जो बताता है कि भारतीय सेना का शौर्य और दृढ़ता किस स्तर पर है, और क्यों सारी दुनिया उनके साहस और कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करती है।