/डिब्बे में बंद कर धूप की होम डिलीवरी कर रही ये कंपनी

डिब्बे में बंद कर धूप की होम डिलीवरी कर रही ये कंपनी



दिल्ली/ शिमला 13 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

डिब्बे में बंद कर धूप की होम डिलीवरी कर रही ये कंपनी, मोबाइल पर बस एक बटन क्लिक कर आप भी ऑर्डर कर सकेंगे सूरज की रोशनी ,हो सकता है कि सुनने में आपको अजीब लगे, आपको फेक खबर लगे, लेकिन ये खबर सौ फीसदी सही है।

कैलिफोर्नियां की एक कंपनी रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल ने धूप बेचने की तैयारी कर रही है, मोबाइल के एक क्लिक के साथ ही आप तक सूरज की रोशनी की डिलीवरी हो जाएगी । कंपनी ने इसके ट्रायल का वीडियो भी साझा किया है ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अंधेरे में अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल ऐप में कुछ करता है और बटन दबाते ही आसमान में एक चमक दिखने लगती है।