/औधोगिक नगरी बीबीएन में प्राईवेट बस की तेज रफतारी ने ली एक और युवक की जान ।

औधोगिक नगरी बीबीएन में प्राईवेट बस की तेज रफतारी ने ली एक और युवक की जान ।

ऊना जिले के बंगाणा के निवासी विजय कुमार के 25 वर्षीय बेटे अमन को टायर के नीचे कुचला ।

नालागढ 19 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन में प्राईवेट बस चालको द्वारा आपसी कम्पीटिशन के चलते तेज रफतारी व ओवर टेक करने समय छोट्टे वाहनो को टक्कर मारना व आगे निकलने के लिए किसी के घर के चिराग को बुझाने में भी झीझक नही करने
से लोगो में इन बस चालको के प्रति रोष बढता ही जा रहा है ।

सरकारी बसो के चालको द्वारा लोकल सवारियो को न उठाने तथा प्राईवेट बसो के साथ कथित मिली भगत के कारण इस तरह के हादसे होने बताए जा रहे है ।


गत दिवस भी एक मोटरसाईकिल को पीछे से टक्कर मारने के कारण घायल एक युवक की जान जाने का समाचार मिला है ।

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस थाना मानपुरा के अन्तर्गत गांव हररायेपुर के पास बस न० HP12K-5225 ने एक मोटरसाईकिल न0 HP40C-0206को पिछे से टक्कर मार दी । जिससे मोटरसाईकिल चालक व पिछे बैठा व्यक्ति सडक पर गिर गये व पिछे बैठे व्यक्ति की टांगे बस के निचे आ गईए जिसे इलाज हेतू बद्दी अस्पताल पंहुचाया गयाए जहां पर मोटरसाईकल के पिछे बैठे व्यक्ति अमन कुमार पुत्र श्री विजय कुमार निवासी गांव पिपलु त0 बंगाणा, जिला ऊना हि०प्र० व उम्र 25 साल को मृत घोषित कर दिया गया ।

इस बात के पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी.सह.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हादसा बस चालक द्वारा बस को गफलत व लापरवाही से चलाकर मोटरसाईकिल को पिछे से टक्कर मारने के कारण हुआ है । जिस पर बस चालक के खिलाफ u/s 281(A), 106 BNS मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।