नालागढ 21 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
प्राईम रोज़ कराटे अकैडमी न्यू-नालागढ़ के 6 कराटे चैम्पियंस ने 15 से 17 नवंबर 2024 तक संगरूर (पंजाब) में हुई नार्थ जोन राइज़ो-टेकी गोज़ू रायु कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया ।
मिली जानकारी के मुताबिक 15 से 17 नवंबर 2024 तक संगरूर (पंजाब) में नार्थ जोन राइज़ो-टेकी गोज़ू रायु कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था ।जिस में प्राईम रोज़ कराटे अकैडमी न्यू-नालागढ़ के 6 चैम्पियंस ने भाग लिया तथा इन प्रतिभागियों ने 8 मैडल जीते ।
मैडल जीतने वाले प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं ।
- कुमारी अवनीत ने (काता तथा कुमीते) में 2 गोल्ड मैडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
- कुमारी बिधिता ने (कुमीते) में 1 सिल्वर मैडल जीत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
- आरव शर्मा ने (काता )में 1 सिल्वर मैडल जीत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
- कार्तिक शर्मा ने (काता) तथा (टीम काता) में 2 ब्रांज मैडल जीत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
- स्वेतांश उपाध्याय ने (टीम काता) में 1 ब्रांज मैडल जीत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
- अन्वेश कटवाल ने भी (टीम काता) में 1 ब्रांज मैडल जीत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
अकैडमी के 6 प्रतिभागियों ने ग्रेडिंग की परीक्षा भी दी जिस में कुमारी अवनीत कौर (औरेंज) बैल्ट के लिए, कुमारी बिधिता कौर (यैलो) बैल्ट के लिये, आरव शर्मा (औरेंज) बैल्ट के लिये, स्वेतांश उपाध्याय (पर्पल) बैल्ट के लिये, कार्तिक शर्मा (पर्पल) बैल्ट के लिये तथा अन्वेश कटवाल (पर्पल) बैल्ट के लिये उत्तीर्ण हुए जोकि अपने आप में एक बड़े गर्व की बात है।
उपरोक्त के अतिरिक्त अकैडमी के प्रशिक्षक श्री लक्की भारद्वाज ने भी “कुमीते फ़ाईट” में “गोल्ड मैडल” जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अकैडमी के चैम्पियंस तथा कराटे प्रशिक्षक की इस जीत को प्राप्त कर वापिस नालागढ़ पहुँचने पर अकैडमी के प्रबंध निदेशक ज्ञानदीप सिंह ने फूल मालाएँ पहना कर सभी का स्वागत किया ।
उक्त प्रतिभागियों की यह जीत जहां प्राईम रोज़ कराटे अकैडमी न्यू-नालागढ़ के लिए एक प्रसन्नता की अनुभूति देती है वहीं नालागढ़ एवं प्रदेश के लिए भी यह गौरव का अनुभव दिलाती है ।