/बद्दी के जुडडी कलां स्थित क्योरटेक में 31 वें रक्तदान में 111 ने किया रक्तदान।

बद्दी के जुडडी कलां स्थित क्योरटेक में 31 वें रक्तदान में 111 ने किया रक्तदान।

नालागढ 21 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

नालागढ उपमण्डल के बद्दी के निकटवर्ती काठा स्थित क्योरटेक ग्रुप द्वारा आयोजित अमित सिंगला सोसल वेलफेयर सोसाइटी के अमित सिंगला की पुण्यतिथि पर 31 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें करीब 111 रक्तदानियों ने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य मे हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ क्योरटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज के एम.डी. सुमित सिंगला ने किया।

उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि ग्रुप द्वारा हर वर्ष कंपनी परिसर में कम से कम चार रक्तदान शिविर लगाए जाते है। और जब भी किसी ब्लड बैंक में रक्त की आवश्यकता पड़ती हसे तो और रक्तदान शिविर भी लगा देते है।

क्योरटेक फार्मूलेशन और आई.बी.एन.हर्ब्स जुडडी कलां कंपनी के तमाम कामगारों और स्टाफ ने विशेष सहयोग दिया। शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोसिस सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डाक्टर रोहली अग्रवाल के नेतृत्व रक्त एकत्रित किया।डाक्टर रोहली अग्रवाल ने सभी आये रक्तदानियों को रक्त के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जिन लोगो के शरीर में रक्त की कमी पाई उन्हें आवश्यक सलाह दी, तथा कहा कि मनुष्य को अपने रक्त के प्रति जागरूक होना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि करीब चार दर्जन लोग रक्त की कमी या अन्य कारणों से वापिस गए। शिविर में कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस शिविर में रक्तदान करने वालो में प्रदीप धीमान,सुरेंद्र शर्मा,शांति गौतम,निशांत ठाकुर,अनुभव अग्रवाल,भगवान दास, हेमराज वशिष्ठ, सुनील कौंडल, मोहनसिंह, जीवन बंसल, सुरभि, अंशुल, ध्रुव, विजय कुमार, रोहित, करण लामा, रमेश कुमार, जगतार सिंह, सोहन लाल, श्यामजी वर्मा, राहुल, नेत्र पाल, श्रीराम राणा, प्रिंस, अरविंद कुमार,गुरनामसिंह, शिवेंद्र राज, चंदन सिंह, सुमित सिंगला, मान सिंह, हुस्न चंद, मुकेश सैनी, यशपाल, मनोज, कुलदीप सिंह, सचिन, मोहनसिंह, निशांत गुप्ता, ज्वाला पांडे, राहुल, अमरजीत,आदर्श, प्रवीण कुमार, अमनदीप, हैप्पी, मुकेश शर्मा, मोहित शर्मा, मुस्तफा, संदीप कुमार,प्रिंस अत्तरी,मुकेश, सीता राम, दविंदर, आशीष,मुकेश चौहान, होशियार सिंह, गुरविंदर सिंह, विनोद सिंह, गायत्री कुमार, धर्मेंद्र, रविंदर, संजय कुमार, गुरदीप, नरेश कुमार आदि ने रक्तदान किया।