/रविवार 24 तारीख को पलास्डा तथा आसपास के क्षेत्रो में रहेगी बिजली बन्द ।

रविवार 24 तारीख को पलास्डा तथा आसपास के क्षेत्रो में रहेगी बिजली बन्द ।

नालागढ़ 22 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

नालागढ के विद्युत उप मण्डल नम्बर 2 के तहत विद्युत उप केन्द्र सनेड से संचालित 11 के0 वी0 इण्डस्ट्रियल -2 व 11 के0 वी0 दतोवाल-2 .फीडरो की मुरम्मत व जरूरी रखरखाव के लिए रविवार दिनांक 24 नवम्बर को इन फीडरो से संचालित मुख्य क्षेत्र पलास्डा .झांडियां .बरोया .मैथल. पिफर .रेडू व आस पास के क्षेत्रो एवम् औधोगिक इकाईयो नील ऑटा, बीसीसी फयूबा, स्कान्म ,किंगस्पेन, जिंदल आदि की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी ।

यह जानकारी देते हुए ससहायक अभियन्ता विद्युत उप मण्डल नालागढ ई मुकेश शर्मा ने बताया कि 24 तारीख रविवार को जरूरी रखरखाव हेतु बिजली सुबह 9 . 00 बजे से शाम 6. 00 बजे तक बन्द की जा रही है ।

उन्हेाने प्रभावित लोगो से इस अवसर पर सहयोग करने की अपील की है ।