मेंले में आयोजित होंगे काउ शो के साथ डॉग शो और मैराथन जैसी अनेक खेलकूद प्रतियोगिताए
नालागढ 23 नवंबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के नालागढ (पुराने ब्यॉज स्कूल प्रांगण) हैरीटेज पार्क में 13 ,14 व 15 तारीख आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रेडक्रास मेंले में इस साल डॉग शो के साथ साथ काउ शो भी आयोजित किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए नालागढ के एसडीएम राज कुमार ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वर्ष 2019 के पश्चात इस बार यहां
डिस्ट्रिक्ट लेवल रेड क्रॉस मेला आयोजित होने जा रहा है जिसका शुभारंभ महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे।
उन्होने बताया कि सभी को ज्ञात है कि रेड क्रास एक नोबल काज है और इस के लिए सभी का योगदान लेने के लिए अपील की जाती है कि इस मेले के आयोजन में बढ चढ कर भाग ले । उन्होने बताया कि मेले के आयोजन के लिए तथा रेडक्रास के नोबल कार्य के लिए धन की आवश्यकता रहती है ब्लड बैंक जैसी जन कल्याण सेवाए प्रदान की जा रही है । रेडक्रास मरीजो के इलाज के लिए भी सहायता करता है जिस के लिए जनसहयोग की आवश्यकता रहती है ।
एसडीएम नालागढ राज कुमार ने बताया कि रेडक्रास के मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओ के अलावा काउ शो इत्यादि भी आयोजित किए जाएंगे । उन्होने बताया कि इस के लिए टिकट जारी किए है जिस में कई तरह के इनाम भी रखे गए है । उन्होने बताया कि इस बार प्रथम इनाम बुलेट मोटरसाईकिल रखा गया है । भाग्यशाली टिकट क्रेयता को 50 रूपए के टिकट में बुलेट मोटरसाईकिल भी दिया जाएगा । उन्होने बताया कि इस बार मेले के अवसर पर निकलने वाले ड्रा में कई अन्य आकर्षक इनाम भी रखे गए है ।
एसडीएम नालागढ ने बताया कि इस बार कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे । उन्होने बताया कि इस में लोकल कलाकारो के अलावा किसी बडे कलाकार का प्रोग्राम करने पर भी विचार किया जा रहा है । उन्होने बताया कि इस बारे में ओडिशन भी रखा जा सकता है जिस से हमारे पास आने वाले आवेदनो मेंसे चयन करने में आसानी रहेगी लेकिन इस बारे में आवेदन हासिल होने के पश्चात ही निर्णय लिया जाएगा । इस के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है जिस के लिए स्थानीय लोगो के अलावा उधोगपतियो का भी सहयोग लिया जा रहा है । उन्होने बताया इस मेले के लिए जारी टिकट सभी पंचायत घरो नगर निगम व सरकारी कार्यालयो में भेजा गया है जहां से टिकट लेने वाले टिकट खरीदसकते है और इस के इनामो के लिए निकलने वाले ड्रा में हिस्सा ले सकते है ।
उन्होने बताया कि यह मेंला कई सालो के बाद आयोजित किया जा रहा है जिस से यहां लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । उन्होने बताया कि तीनो दिन सांस्कृतिक संध्याओ का आयोजन किया जाएगा ।इस अवसर पर नालागढ के बीडीओ न्योन धैर्या तथा तहसीलदार निशा आजाद भी मौजूद रहे ।