/औद्योगिक नगरी बीबीएन में प्राइवेट बस ने एक और घर का चिराग बुझाया।

औद्योगिक नगरी बीबीएन में प्राइवेट बस ने एक और घर का चिराग बुझाया।


नालागढ़ (बद्दी) 24 नवंबर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबीएन में प्राइवेट बस चालक द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार को कुचलने का मामला सामने आया है। बस चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण एक घर का और चिराग बुझ गया।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना बद्दी के अन्तर्गत लाल बत्ती चौंक के पास गत दिवस एक व्यक्ति मोटरसाईकिल नंबर HP14D 2192 सहित अचानक गिरा गया,जिसे पीछे से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस न0 HP78 0893 मोटरसाईकिल चालक के पेट पर चढ गयी, जिसे इलाज हेतू बद्दी अस्पताल पहुचाया गया, जहां पर मोटरसाईकिल चालक निशु जो कि सोलन का रहने वाला है, को मृत घोषित कर दिया गया ।

इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी-सह-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हादसा बस चालक द्वारा बस को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। जिस पर पुलिस ने U/S 281, 125(a), 106 BNS मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन जिस घर का चिराग बुझा दिया उसकी भरपाई कैसे होगी यह यक्ष प्रश्न बना हुआ रहेगा।