नालाागढ (बद्दी ) 25 नवम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / रजनीश ठाकुर
औधोगिक नगरी बीबीएन के साई रोड पर आज प्रशासन ने रेहडी फेहडी वालो के विरूध्द अभियान चलाया जिस को बद्दी के उपमण्डलाधिकारी विवेक महाजन द्वारा स्वयम् लीड किया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक साई रोड पर अवैध रेहडी फेहडी वालो से नगर परिषद बद्दी द्वारा पर्चियां काटी जाती थी तथा गरीब अपनी रोजी रोटी के लिए इस पर्ची को ही लाईसेंस मान कर अपने कारोबार को करते आए थे लेकिन आज प्रशासन के नींद से जागने के पश्चात यहां नगर परिषद द्वारा पर्चियां काटने के बावजूद भी इन रेहडी फेहडी वालो को हटा दिया गया ।
प्रशासन ने बीबीएनडीेए के कर्मचारियो के साथ यहां से अवेध रेहडी फेहडी को उठा कर ट्रैक्टरो में भर कर यहां से हटा दिया ।
इस बारे में मौके पर मौजूद उप मण्डलाधिकारी विवेक महाजन ने पत्रकारो को बताया कि रेहडी फेहडी की जो पर्चियां काटी जा रही थी वह भी अवैध थी और साई रोड पर किसी भी तरह के रेहडी फेहडी वालो को स्वीकृत नही किया गया है ।
उन्होने बताया कि यहां पर आने जाने वाले लोगो को इन अवैध कब्जो के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड रहा था । इस रोड पर कई सडक हादसे इन रेहडी फेहडी वालो के कारण हो रहे थे । उपमण्डलाधिकारी विवेक महाजन ने बताया कि यहां पर किसी को भी अवैध कब्जा करने की इजाजत नही दी जाएगी ।
उन्होने बताया कि आज पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर यहां से इन अवैध कब्जाधारियो को हटा दिया गया है । और आगे भी इस तरह की कार्यवाही को अन्जाम दिया जाता रहेगा ।