/गणेश दत्त ठाकुर ने संयुक्त आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी दक्षिण क्षेत्र, परवाणू का कार्याभार सम्भाला ।

गणेश दत्त ठाकुर ने संयुक्त आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी दक्षिण क्षेत्र, परवाणू का कार्याभार सम्भाला ।


शिमला , 30 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा


गणेश दत्त ठाकुर, संयुक्त आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी को कार्यालय आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, शिमला.09 से दक्षिण क्षेत्र, परवाणू में उज्जल सिंह राणा के स्थान पर स्थानांतरित किया गया है ।

यहां जारी अधिसूचना के अनुसार दक्षिण क्षेत्र, परवाणू में तैनात उज्जल सिंह राणा संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी को सरकार द्वारा राज्य कर एवम् आबकारी आयुक्त कार्यालय शिमला के लिए स्थानान्तरित किया गया है ।

सरकार के आदेशो की अनुपालना करते हुए गणेश दत्त ठाकुर ने संयुक्त आयुक्तए राज्य कर एवं आबकारी दक्षिण क्षेत्रए परवाणू का कार्याभार तुरन्त प्रभाव से सम्भाला लिया है ।