एस पी विनोद धीमान खुद भी उतरे सडक पर ।
सोलन 30 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में पुलिस द्वारा आज अचानक चैकिंग अभियान चलाया गया जिस के तहत सभी थाना प्रभारियो की देख रेख में अलग अलग टीमें बना कर जगह जगह चैकिंग की गई ।उधर बद्दी के बस स्टैंड के पास एसपी बद्दी विनोद धीमान ने खुद सड़क पर उत्तर कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया ।
मिली जानकारी के मुताबिक सांय 4 से देर रात आठ बजे तक चले इस चैकिंग अभियान में नालागढ के ढेरोवाल ,दभोटा ,चौकीवाला ,पजैहरा, खेडा ,मानपुरा से ले कर बद्दी बरोटीवाला के कई स्थानो पर यह चैकिंग की गई ।
हिम नयन न्यूज की टीम ने पुलिस के इस चैकिंग अभियान के दौरान किए गए सर्वेक्षण में पाया कि पुलिस ने वाहन चालको के जहां चालान किए वही यातायात नियमो की पालना करने के लिए हिदायते भी जारी की ।
बद्दी के बस स्टैंड के पास एसपी विनोद धीमान से बात की तो उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए हर रोज इसी तरह के कई प्रयोग किए जाएंगे उन्होने बताया कि यातायात नियमो के पालन करने तथा इस के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए स्कूलो में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
उन्होने बताया कि नेशनल हाईवे का काम चल रहा है जिस कारण पुलिस को भी यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में दिक्कत आ रही है ।