/हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन नालागढ़ की बैठक आयोजित|

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन नालागढ़ की बैठक आयोजित|

बजट सेशन में धरने के कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने का फैसला

नालागढ़ 6 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन नालागढ़ की बैठक गत दिवस नरेश घई की अध्यक्षता में संपन्न हुई|

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वप्रथम इकाई के वरिष्ठ सदस्य दिवान चंद वस्सी एवं पुष्पा भंडारी की मृत्यु पर शोक प्रकट किया और फिर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया|

बैठक में उपस्तिथ सभी सदस्यों में वर्तमान सरकार के पेंशनर्स के प्रति सौतेले व्यवहार के लिए काफी रोष व्यक्त किया गया । पेंशनर्स बढ़ती उम्र में अपने बकाया वित्तीय लाभों के लिए वर्षों से इंतजार कर रहे हैं,सरकार अपने दो साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है, लेकिन दूसरी तरफ पेंशनर्स की मांगों के बारे कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है| पेंशनर्स के 2016 से 2022 तक वित्तीय लाभ बकाया पड़े हैं|

पेंशनर्स अपनी बकाया देनदारियों के लिए सरकार से बार-बार आग्रह कर रहे हैं, परंतु सरकार अभी भी टाल-मटोल की नीति अपना रही है,जिसके चलते पेंशनर संगठन नालागढ़ ने, राज्य कल्याण संघ द्वारा आयोजित बजट सेशन में धरने के कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने का फैसला लिया|

बैठक में प्रस्ताव पास करके महंगाई भत्ते की बकाया दो किस्तों की शीघ्र अदायगी एरिया सहित अदा करने की मांग की गई| पेंशनर्स के मेडिकल बिल भी वर्षों से बकाया पड़े हैं, उनकी अदायगी की मांग भी की गई|

बैठक में नालागढ़ अस्पताल में मेडिकल स्पेशलिस्ट, ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर व स्टाफ की तैनाती की मांग भी की गई| बैठक में शहर के साथ लगने वाले गांव जैसे न्यू-नालागढ़, दतोवाल, चुहुवाल, राजपुरा,सह्लेवाल आदि क्षत्रों के लिए मुद्रिका बस अथवा ई-रिक्शा चलाने की मांग की गई| नालागढ़-बद्दी सड़क का कार्य भी शीघ्रातिशीघ्र खत्म किया जाए ताकि नालागढ़ /बद्दी के लोग धूल से होने वाली बीमारियों से निज़ात पा सकें|


यह जानकारी देते हुए नालागढ़ पेंशनर्स एंड सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रधान नरेश घई ने बताया कि चूँकि पुरे शहर में सीनियर सिटीजन और पेंशनर्स के लिए कोई भी स्थान / भवन नहीं है इसलिए बैठक में सरकार से सीनियर सिटीजन के लिए नालागढ़ में भवन बनाने के लिए भूमि अलॉट करने की मांग प्रमुखता के आधार पर की । एसोसिएशन के प्रधान नरेश घई ने बताया कि
70 वर्ष की आयु से ऊपर वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान कार्ड भी शीघ्र बनाए जाने की मांग की गई|

उन्होंने बताया कि बैठक में महासचिव कैलाश राणा, दिलीप राणा, अंजना शर्मा, ठाकुर सिंह, रणजोध सिंह, अजमेर सिंह, यशपाल सिंह, गुरनाम सिंह, वचित्र सिंह, रामपाल, बाबूलाल, किरण शर्मा, निर्मल पुरी, रामेश्वर दास, तीर्थ चंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जगत राम चौधरी, जगत राम शर्मा, प्रेमचंद, हेमराज भंडारी, मंजू कुमारी, हरदित सिंह, रामजी दास, नराता राम, इंद्रजीत सिंह, बाबू राम, मदन मोहन गुप्ता, मनसा राम आदि हाजिर रहे|