सैंटिस फार्मा गन्दे पानी के रिसाव को अपना मानने से मुकरा । प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा जारी किया नोटिस
नालागढ( बद्दी ) 6 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा /रजनीश ठाकुर
औधोगिक नगरी बीबीएन में प्रदुषण के कई तरह के मामले सामने आते रहते है लेकिन खेडा स्थित सैंटिस फार्मा नामक कम्पनी की दीवार सेे बाहर गन्दा पानी निकलने का समाचार मिलने से कम्पनी तथा सम्बन्धित विभागो में अफरा तफरी मच गई है ।मामला खेडा राजपुरा रोड़ पर स्थित सेंटिस फार्मा का है जहां उद्योग की दीवार में बने एक होल से गंदा पानी निकलने का मामला स्थानीय लोगो के सहयोग से सामने आया है। मीडिया टीम ने उद्योग प्रबंधन को मौका दिखाया तो उद्योग सरेआम ही मुकर गया कि उनकी दीवार के होल से निकलने वाला पानी उनके उद्योग का नहीं है। प्रबंधन का कहना है कि यह पानी उद्योग के अंदर ज़मीन से निकल रहा है। इस में कम्पनी का कोई लेना देना नही है ।
जानकारी के मुताबिक आने वाले रेडक्रांस मेले के उद्घाटन के दौरान हिमाचल के राज्यपाल महोदय द्वारा इस कम्पनी का निरीक्षण करने की योजना पर विचार हो रहा था कि शायद इस के चलते कम्पनी ने अन्दर की सफाई करने के चक्र में प्रदुषित जल इत्यादी की निकासी को बन्द करने का प्रयास किया होगा जो दीवार में पत्थरो के बीच से बाहर आने लगा और ग्रामिणो के इस का संज्ञान लेने से मामला सामने आ गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक कम्पनी प्रबन्धन की लापरवाही के चलते कम्पनी की दिवारो से बाहर को गन्दे पानी का रिसाव हो रहा है जिस को मौके पर कई पत्रकारो ने भी देखा और कम्पनी प्रबन्धन से इस बारे में जानकारी लेने के लिए कम्पनी का दौरा किया लेकिन कम्पनी प्रबन्धन इस बात का स्वीकार नही कर रहा है कि यह गन्दे पानी का रिसाव उनकी कम्पनी का है कम्पनी प्रबन्धन की माने तो यह संयोग है कि रिसाव उनकी दीवार से हो रहा है ।
इस बारे में जब प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड के अधिकरियो से बात की गई तो उन्होने फौरी कार्यवाही करते हुए कम्पनी प्रबन्धन को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है तथा अधिकारी इस का निरीक्षण करने पर भी विचार कर रहे है ।
स्थानीय लोगो की शिकायत पर यह मामला सामने आया है जो अपने आप में काफी रोचक है कम्पनी प्रबन्धन कम्पनी की दीवार से निकलने वाले गन्दे पानी को अपनी कम्पनी का मानने को तैयार नही है जबकि प्रत्यक्ष दर्शियो के मताबिक यह गन्दा पानी कम्पनी के अन्दर किसी लिकेज के कारण बाहर आ रहा है ।
सच्चाई क्या है ? इस की पूरी जांच होने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी लेकिन राज्यपाल अब इस कम्पनी का दौरा करेंगे इस पर सवालिया निशान लग चुका है । सभी सवालो के जबाव जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएंगे ।