/दो मोटरसाईकिलो की आपसी टक्कर से एक युवक की मौत ।

दो मोटरसाईकिलो की आपसी टक्कर से एक युवक की मौत ।

नालागढ ( बद्दी ) 9 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज ब्यूरो /वर्मा/ कमल चौहान

औधोगिक नगरी बीबीएन के थाना मानपुरा के अन्तर्गत ढेला चौक के पास मोटरसाईकिल नव HP12K-1446 चालक की सामने से मोटरसाईकिल से बीच सड़क में टक्कर हो गईए जिसमें दोनों मोटरसाईकिल चालकों अरुण पुत्र सोजी निवासी मुरादाबादए उ०प्र० व दूसरे नामालूम चालक की सिर के बल सड़क पर गिरने से मौका पर ही मौत हो गई ।

इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी.सह. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकने बताया कि
यह हादसा दोनों मोटरसाईकिल चालकों द्वारा मोटरसाईकिल को तेज रफ्तारीए लापरवाही व बीच सड़क में चलाते हुए टकराने के कारण हुआ है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।