/सेंटिस फार्मा उद्योग पर पुलिस ने किया प्रदूषण फैलाने का मामला दर्ज

सेंटिस फार्मा उद्योग पर पुलिस ने किया प्रदूषण फैलाने का मामला दर्ज

मौके पर पहुंची पुलिस ने ढूंढ निकाला वह होल जिस से निकल रहा था पानी

. कंपनी पर मौके से सबूत मिटाने का भी हो सकता है मामला दर्ज

नाालागढ (बद्दी )13 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / रजनीश ठाकुर

.
नालागढ़ के तहत राजपुरा रोड़ पर स्थित सेंटिस फार्मा उद्योग पर पुलिस ने प्रदूषण फैलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 271 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू दी है। वहीं पुलिस ने उस स्पोर्ट का भी दौरा किया जहां से गंदा पानी निकल रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया के उद्योग ने उस दीवार पर सीमेंट से प्लसतर कर उस होल को ढकने की कोशिश की थी जहां से पानी निकल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर उस होल को भी ढूंढ निकाला जहां से रात के समय पानी निकल रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके का मुआयना करने पर पाया कि उद्योग ने सबूत मिटाने की कोशिश की है जिसकी पुलिस ने मौके पर वीडियोग्राफी की है।

जानकारो के मुताबिक सबूत मिटाने का मामला भी दर्ज किया जा सकता है। इस बात की पुष्टि करते हुए एस पी बद्दी विनोद धीमान ने हिम नयन न्यूज को बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।

याद रहे कि सेंटिस फार्मा उद्योग द्वारा रात को गंदा पानी छोड़ने की शिकायत लोगों ने मीडिया को दी थी। जिसके बाद मीडिया टीम ने रात को मौके पर पहुंच खबर चलाई थी ओर प्रदूषण फैलाने वाली कम्पनी को बेनकाब किया था।