/भारत सरकार एवं प्रदेश के प्रशासनिक सुधार विभाग के संयुक्त तत्वधान में मनाया जा रहा है “ सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर”

भारत सरकार एवं प्रदेश के प्रशासनिक सुधार विभाग के संयुक्त तत्वधान में मनाया जा रहा है “ सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर”

शिमला 18 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के मध्यनजर प्रदेश में19 से 24 दिसम्बर, 2024 तक प्रशासनिक सुधार व् जन शिकायत विभाग भारतसरकार एवं प्रदेश के प्रशासनिक सुधार विभाग के संयुक्त तत्वधान में सुशासन सप्ताह के
तहत “ सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर” के रूप में मनाया जा रहा है |

सचिव (एआर और आरपीजी ), हिमाचल प्रदेश सरकार सी०पाँलरासु, आई.ए.एस., ने कहाकि प्रशासनिक सुधार विभाग 19-24 दिसम्बर, 2024 की अवधि के दौरान तहत “सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के लिए लगभग सप्ताह भर चलनेवाले कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है |

अभियान का उधेश्य केंद्र और राज्य सरकार केविभागों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग के साथ सुशासन को बढावा देना है | सभीउपायुक्त जनता की शिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए तहसीलमुख्यालय / पंचायत समितियों आदि में विशेष शिविर /कार्यक्रम आयोजित करेंगे |उपायुक्त 23 दिसम्बर 2024 को जिले में एक प्रसार कार्यशाला आयोजित करेंगे, जिसमेंजिला /तहसील स्तर पर सुशासन सम्बन्धी कार्यों का एकत्रीकरण कर “प्रशासन गाँव कीओर” पोर्टल (URL: https://darpgapps.nic.inGGW24) पर सबमिट किया जायेगा |

इस अवसर पर सचिव प्रशासनिक सुधार और जन शिकय निवारणविभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार ने आम जनता से अपनी शिकायतों के समाधान के लिएसुशासन सप्ताह में भाग लेने का अनुरोध किया |