/10 महीने से परेशान बेरोजगार नर्सेस एसोसिएशन के तपोवन में फूटा गुस्सा

10 महीने से परेशान बेरोजगार नर्सेस एसोसिएशन के तपोवन में फूटा गुस्सा

मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सौंपा ज्ञापन, संघ की मांगों से करवाया अवगत

धर्मशाला 18 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /रजनीश ठाकर

हिमाचल प्रदेश बेरोजगार नर्सेस एसोसिएशन का राज्यस्तरीय संघ धर्मशाला के तपोवन विधान सभा में मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिला ओर अपनी मांगे रखी। पिछले 10 महीने से सरकार के समक्ष रोना रो रही हिमाचल प्रदेश बेरोजगार नर्सेस एसोसिएशन के बुधवार को तपोवन के प्रवेश द्वार पर गुस्सा फूट पड़ा।

इस दौरान संघ की पदाधिकारियों ने अपनी मांगों की अनदेखी पर जमकर भड़ास निकाली। वही एसोसिएशन ने सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन के साथ साथ अपने हक के लिए माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही।


बता दें के बेरोजगार नर्सेस संघ की मांग है के स्टाफ नर्स के पदों को आर एंड पी रूल्स के हिसाब से ही भरा जाए। विदित रहे के 2010 के बाद आज तक विभाग में कमीशन के माध्यम से ही स्टाफ नर्स की भर्तियां होती आई हैं अब आर एंड पी रूल्स में जब की संशोधन हो गया है जिसमें 45 पर्सेंट कमीशन और 45 परसेंट बैच वाइज का प्रावधान है, ।

संघ की अध्यक्ष शिवानी शर्मा ने कहा के जब की विभाग के पास नियम है जिसमें किसी तरह की धांधली का कोई अनदेश नहीं रहता ऐसे में आउटसोर्स करके अपने चहेतो को भरती ना किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से शिवानी शर्मा अध्यक्ष, प्रिया ठाकुर राज्य सचिव, तनुजा वालिया जिला कांगड़ा अध्यक्ष, सपना, रेनू बाला, अंजली, निधि, पायल मिश्रा सचिव कांगड़ा ,याचना, ईंदू, शीतल, सुधा तनु, प्रिया, शालिनी, दीपिका इत्यादि मौजूद रहे।।