शिमला 23 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल में आज वर्फबारी होने से पर्यटन को बढावा मिलने की उम्मीद बढ गई है । मिली जानकारी के मुताबिक आज हिमाचल के पर्यटक स्थल शिमला कूफरी व नारकण्डा में वर्षबारी होने से जहां ठण्ड का प्रकोप बढ गया है वहीं हिमाचल में आने वाले पर्यटको के लिए बर्फबारी देखने का मौका मिला है । जानकारी के मुताबिक आज यहां वर्षबारी से ठण्ड का प्रकोप बढ गया है ।
पहाडो में बर्फवारी से तापमान में गिरावट आने से शिमला में रात को कई स्थानो पर पानी की पाईपे जम गई है जिस से पेयजल की किल्लत पैदा होने के आसार भी बनने लगे है । शिमला तथा इस के आस पास के पर्यटन स्थनो के अलावा मनाली कूल्लू के साथ साथ निचले हिमाचल के सोलन जिले के बाडी धार में भी पर्यटको की भीड को देखा जा रहा है ।
सोलन जिले के कसौली व चायल के अलावा बाडी धार में भी पर्यटको का आर्कषण बढ रहा है । दाडलाघाट के सामने प्रदूषण रहित वातावरण में सांस लेने के लिए लोग यहां आ कर यहां बने होम स्टे तथा रिसोर्टस में मौसम का आन्नद ले रहे है । याद रहे कि ज्यादा उच्चाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी के कारण सुविधाओ का टोटा हो जाता है जिस से सोलन जिले के इन क्षेत्रो में पर्यटको को स्नोफाल भी देखने को मिल जाता है और सुविधाओ का टोटा भी नही होता ।
हिमाचल की मनाली में भी आज पर्यटको ने बफबारी का पूरा आन्नद उठाया ।उधर गिरते तापमान के चलते मौसम विभाग से एडवाईजरी भी जारी की है । उधर हिमाचल के नालागढ परवाणू उना तथा अन्या क्षेत्रो में वर्षा के होने से तापमान में भारी गिरावट आ गई है ।