उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ ने अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि अर्पित
शिमला 25 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले के अर्की में राजस्व विभाग में अस्सिटेंट सैटलमेंट ऑफिसर तैनात एचएएस अधिकारी रजनेश कुमार का गत दिवस आईजीएमसी शिमला में निधन हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय रजनेश इससे पहले नाहन में एसडीएम व डीआरओ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुदेश ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय रजनेश कुमार के निधन से हमने एक काबिल और निश्वार्थ सेवा करने वाले अधिकारी को खोया है। स्वर्गीय रजनेश कुमार को संघ अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।