/शिमला के ED दफ्तर पर CBI की रेड, डिप्टी डायरेक्टर फरार और भाई गिरफ्तार

शिमला के ED दफ्तर पर CBI की रेड, डिप्टी डायरेक्टर फरार और भाई गिरफ्तार

शिमला 26 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पर सीबीआई की टीम ने रेड डाली है। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम को ईडी के एक डिप्टी डायरेक्टर की तलाश थी, जो कि ईडी दफ्तर में नहीं मिला तो सीबीआई ने शिमला में उसके आवास पर भी दबिश दी जहां पर उसके भाई को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर अपने साथ चंडीगढ़ ले गई।

जानकारी के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसे दो लोगों से ईडी के अधिकारी ने करोड़ों रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप में डिप्टी डायरेक्टर के भाई विकास दीप को गिरफ्तार कर लिया और चंडीगढ़ में कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

सीबीआई की टीम डिप्टी डायरेक्टर को ट्रैप करना चाहती थी, लेकिन वह पहले ही फरार हो गया था।