हमीरपुर 26 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
हमीरपुर के धरथेडी निवासी फौज से सेवा निवृत्त बाबू राम शर्मा की मृत्यु पर आज तैहरवीं पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
हमीरपुर जिले के घरथेडी गांव के निवासी बाबू राम शर्मा का गत सप्ताह निधन होने पर, आज हिन्दू रीति रीवाज के मुताबिक तैहरवीं की रस्म पुरी की गई। शर्मा के निधन के समाचार पर पुरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई थी। बी आर शर्मा 87 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पंचतत्त्व में विलीन हो गए।
बाबू राम शर्मा अपने पीछे परपौते सात्विक सहित अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कोशल्या शर्मा (80), पुत्र मनोज कुमार शर्मा और उनका पूरा परिवार, तथा स्वर्गीय पुत्र अनिल कुमार शर्मा का परिवार छोड़ गए हैं।
बाबू राम शर्मा फौज से सेवा निवृत्त अधिकारी थे और उन्होंने सेवा निवृत्त होने के 28 साल बाद इस संसार से अलविदा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक उनके निधन के बाद, परिवार ने शव यात्रा के दौरान बैंड-बाजे का भी आयोजन किया, जो उनके जीवन और सेवा के प्रति सम्मान का प्रतीक था।
आज तेरहवीं के दिन सभी रिश्ते दारों व अन्य गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।