शिमला /चम्बा 27 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल के हैण्डी क्राफट एण्ड हैण्डलूम कॉरपोरेशन के चम्बा जिला के एक कर्मचारी को आज हिमाचल राज्य सतर्कता भष्टाचार निवारण विभाग ने 18000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकडने का दावा किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक चम्बा के हैण्डी क्राफट एण्ड हैण्डलूम कॉरपोरेशन के आरोपी कर्मचारी ने यहां एक वर्कशाप में काम करने वाले मास्टर क्राफटर को भुगतान करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी जिस की शिकायत उस ने विजैलैण्स विभाग को दी ।
इस बात की पुष्टि करते हुए राज्य सतर्कता भष्टाचार निवारण विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने हिम नयन न्यूज को बताया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए वह प्रैस विज्ञप्ति जारी कर रहे है ।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कर्मचारी को 18000 रूपए की रिश्वत लेते हुए शहर के निकट स्थित रवि व्यू कैफे (Ravi View Cafe) में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा है। यहां पर कैफे (cafe) के अंदर आरोपी अपने प्राप्त करने वाले पैसों की रकम ले रहा था।